न्यूज़क्लिक केस: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से अपना पक्ष रखने को कहा

National

प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती ने यूएपीए क़ानून के तहत अपनी गिरफ़्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती पर चीन से फंडिंग लेकर राष्ट्र विरोधी प्रोपेगैंडा करने का आरोप है.

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ इस केस की सुनवाई कर रही है. बेंच ने इसकी अगली तारीख़ 30 अक्टूबर तय की है.

प्रबीर पुरकायस्थ का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल की उम्र 72 साल है. कृपया इस पर गौर किया जाए.

इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि कल ही इसकी सुनवाई संभव नहीं है, इसे 30 अक्टूबर के लिए लिस्ट किया जाए.

Compiled: up18 News