दिल्ली के शास्त्री पार्क हत्या मामले में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

National

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में 30–31 दिसंबर की दरम्यानी रात हुई 33 वर्षीय वसीम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस सनसनीखेज वारदात में अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक पोस्ट में गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।

दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में इस हत्या को पारिवारिक संपत्ति विवाद से जोड़ते हुए मृतक के भतीजों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही थी। पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों—26 वर्षीय शाकिर और 22 वर्षीय इस्लाम उर्फ बॉर्डर—को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में दोनों ने वसीम से पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की थी। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।

बताया गया कि 30 और 31 दिसंबर की रात शास्त्री पार्क स्थित जेपीसी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकू से घायल एक युवक को इलाज के लिए लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क निवासी वसीम (33) के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि डीडीए पार्क के पीछे बने लूप के पास वसीम पर चाकू से हमला किया गया था।

इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि यह हत्या नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए करवाई गई, क्योंकि वसीम कथित तौर पर उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता था।

फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और उसके पीछे की भूमिका की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।