नवरेह: कश्मीरी पंडितों ने मां शारदा से मांगी सुख-समृद्धि

Religion/ Spirituality/ Culture

जम्‍मू। नवरेह पर कश्मीरी पंडितों ने थाल के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। मां शारदा की पूजा कर कहा कि कुछ ऐसा हो जाए कि अगला नवरेह हर कश्मीरी पंडित घाटी में अपने घरों में मनाए। नवरेह का मतलब नया साल, जिसे कश्मीरी पंडित बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाते हैं।

एक दिन पहले हर घर में थाल सजाया गया जिसके आज हर कश्मीरी पंडित ने दर्शन किए। इस थाल में नये साल की जंतरी के अलावा चावल, दूध, दही, पेन, नमक, रुपये, फल, फूल, रोटी, शीशा आदि रखा जाता है। पिछली शाम ही हर घर में थाल तैयार कर लिया गया था और उसे कपड़े से ढांप दिया गया था। आज सुबह घर की लड़की ने इस थाल के घर के सभी सदस्यों को दर्शन कराए।

किंग सी भारती जोकि कश्मीरी पंडित हैं व फिल्म कलाकार भी हैं, ने थाल के दर्शन किए और थाल में रखी सामग्री को चूमा। वहीं दूसरी ओर कहा कि नवरेह यानि नये साल का पहला दिन हम सबके लिए खास है। हर कश्मीरी पंडित इस दिन खुशहाली के लिए प्रार्थना करता है।

-एजेंसी