मथुरा: ब्रज के खेल राष्ट्रीय लेगबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विविध

मथुरा – लेगबॉल संघ उत्तर प्रदेश एवं भारतीय लेगबॉल महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय राष्ट्रीय लेगबॉल प्रतियोगिता का आज अमरनाथ खेल मैदान पर आगाज़ हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अनिल वाजपेयी जिलाध्यक्ष मथुरा ओलिम्पिक संघ , अरविंद चित्तोडिया महासचिव भारतीय लेगबॉल महासंघ , विशिष्ट अतिथि डॉ योगेश कुमार व सभी राज्यों के सचिव बिहार से चंदन कुमार , तमिलनाडु नंदकुमार , महाराष्ट्र मंगेश पुन्दिरकर , कर्नाटक रजत कुमार ,बी एल एग्रो अर्जुन सिंह , पंकज पांडेय उत्तर प्रदेश आदि मौजूद रहे ।

मुख्य अतिथि अनिल वाजपेयी जी ने कहा लेगबॉल मथुरा का प्राचीन खेल है ये खेल स्कूलों में काफी खेला जाता है । खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है भारतीय लेगबॉल महासंघ के महासचिव अरविंद चित्तोडिया ने बताया लेगबॉल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश ओलिम्पिक संघ से मान्य है । और आने वाले समय में जल्द ही ये खेल यूनिवर्सिटी खेलो में भी सम्मिलित होगा ।

आज कई मैच खेल गए जिसमे अपने अपने वर्ग से बिहार एवं बी एल एग्रो , लेगबॉल टीम बालक वर्ग से फाइनल में पहुचे साथ ही तृतीय स्थान पर तमिलनाडु व महाराष्ट्र रहे। वही बालिका वर्ग में कल महाराष्ट्र व तमिलनाडु के मध्य फाइनल खेला जाएगा ।

इस मौके पर निर्णायक भूमिका दीपक चौरसिया , प्रेमपाल सिंह , अर्जुन सिंह , अमोल मिश्रा, ने निभाई । आयोजक सचिव रितेश शर्मा रहे । प्रतियोगिता का संचालन रोहित सिंह ने किया ।

रिपोर्टर- आदित्य सिंह


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.