ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध

SPORTS

हालांकि यूक्रेन और रूस की खिलाड़ियों के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान रूसी झंडा फहराए जाने के बाद आयोजकों ने मंगलवार को बड़ा फ़ैसला लिया. ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “हम लगातार अपने खिलाड़ियों के साथ एक खुशनुमा माहौल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.”

यूक्रेन के प्रशंसकों ने कहा कि सोमवार को पहले राउंड के मैच के दौरान रूसी समर्थकों ने यूक्रेन की खिलाड़ी कैटरीन बैंदेल पर ताने कसे, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी.

स्थानीय अख़बार ‘द एज’ से बात करते हुए एक यूक्रेनी प्रशंसक ने कहा, “ये असुरक्षित था क्योंकि दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. वो कोर्ट छोटा था, झंडा फहराने वाले खिलाड़ियों के बहुत करीब थे.”

लेकिन मामले में शामिल एक रूसी शख़्स ने द एज से कहा कि वो और उनके दोस्त बस अपने देश की खिलाड़ी को चियर कर रहे थे.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में यूक्रेन के राजदूत ने भी ऑस्ट्रेलियाई टेनिस से कार्रवाई की मांग की थी.

बीते साल फ़रवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस और बेलारूस के ख़िलाड़ी टेनिस सहित कई खेलों में अपने देश के झंडों के साथ नहीं जा पा रहे हैं.

दोनों देशों के खिलाड़ी एक सफ़ेद झंडे के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल हो रहे हैं, लेकिन विंबलडन 2022 में इनके खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Compiled: up18 News