नमाज़ विवाद की वजह से चर्चा में आने वाले लखनऊ के लुलु मॉल के प्रबंधन ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया है कि नमाज़ पढ़ने वालों में उनके कर्मचारी शामिल नहीं है.
इसके साथ ही प्रबंधन ने मॉल परिसर में धार्मिक प्रार्थनाएँ करने पर रोक लगा दी है. इस बारे में जानकारी देने के लिए अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.
मॉल प्रबंधन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन यहाँ किसी को प्रार्थना करने की इजाज़त नहीं है. ये जगह एक मॉल है, जो ख़रीदारी और मनोरंजन का केंद्र है.
कुछ दिनों पहले लुलु मॉल के अंदर कुछ लोगों द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की वजह से विवाद खड़ा हो गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद मॉल के अंदर सुंदरकांड पढ़ने की मांग भी की गई थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है, और वायरल वीडियो में नज़र आ रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
-एजेंसी