ताज की खूबसूरती के कायल हुए नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग; पीएम मोदी और सीएम योगी के पर्यटन प्रबंधन की तारीफ की

Regional

आगरा। नागालैंड सरकार के पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने शनिवार को आगरा पहुंचकर विश्वविख्यात ताज महल का भ्रमण किया। ताजमहल की भव्यता, संगमरमर की नक्काशी और सुव्यवस्थित पर्यटन प्रबंधन से प्रभावित मंत्री अलोंग ने इसे “अविस्मरणीय अनुभव” बताया। ताज परिसर से जारी अपने वीडियो संदेश में उन्होंने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और खास तौर पर पूर्वोत्तर भारत के लोगों से ताजमहल देखने की अपील की।

मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने कहा कि ताजमहल न केवल भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि यह विश्व धरोहर के रूप में देश की पर्यटन क्षमता का भी प्रतीक है। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि पर्यटकों की भारी भीड़ के बावजूद प्रवेश, सुरक्षा और भ्रमण की व्यवस्था अत्यंत सुचारू है। ताजमहल में तैनात गाइडों और पर्यटन कर्मियों के समन्वय की भी उन्होंने प्रशंसा की।

ताजमहल में मौजूद गाइड के अनुसार, मंत्री अलोंग ने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि परिसर में घूमते समय ऐसा महसूस होता है मानो कोई “प्राइवेट टूर” चल रहा हो। उन्होंने कहा कि स्पष्ट दिशानिर्देश, समयबद्ध प्रवेश और सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता के कारण पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती।

ताजमहल की स्वच्छता, सुव्यवस्थित मार्ग, पर्यटक सुविधाएं और सुरक्षा इंतजामों से प्रभावित होकर मंत्री अलोंग ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से ताजमहल आज वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट पर्यटन प्रबंधन का उदाहरण बन चुका है।

अपने संदेश में मंत्री अलोंग ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों से आग्रह किया कि वे देश की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए आगे आएं और ताजमहल को अपनी यात्रा सूची में अवश्य शामिल करें। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता, संस्कृति और इतिहास को करीब से जानने का यह एक अनूठा अवसर है। मंत्री अलोंग ने विश्वास जताया कि ताजमहल का यह अनुभव हर पर्यटक के लिए जीवन भर की याद बनकर रहेगा।