बनारस में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मुक़दमे में अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद के मुख्य वकील अभयनाथ यादव का रविवार रात को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
ज्ञानवापी मामले से जुड़े और अभयनाथ यादव के साथ पेश होने वाले वकील रईस अहमद और बनारस की अदालत के डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट कौंसिल (क्रिमिनल) आलोक शुक्ला ने उनके निधन की पुष्टि की है.
अभयनाथ यादव ज्ञानवापी से जुड़े माँ शृंगार गौरी की पूजा दर्शन की मांग वाले मुक़दमे में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुख्य वकील थे.
मई और जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने काफ़ी लंबी बहस करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया था कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक स्वरूप में कोई भी बदलाव ‘पूजा स्थल अधिनियम (1991)’ का उल्लंघन है.
बाद में हिंदू पक्ष के वकील इस मामले में बनारस के ज़िला जज के सामने अपनी दलीलें रख रहे थे और लिखित दलीलों पर आपत्ति के लिए अभय मोहन यादव को अदालत में बहस करना था.
इस मामले की अगली सुनवाई चार अगस्त को होनी है.
बता दें कि अभय मोहन यादव मई 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद के हुए सर्वे में भी शामिल थे. उन्होंने उस सर्वे का विरोध किया था.
बाद में सर्वे से जुड़ी एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट भी लीक हो गई और वीडियोग्राफ़ी का फ़ुटेज भी लीक हुआ, जिसे न्यूज़ चैनलों पर दिखाया गया.
इस तरह से रिपोर्ट और वीडियो फुटेज लीक होने का भी उन्होंने अदालत में विरोध किया था. अब देखना यह होगा कि इस मामले में अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद की तरफ़ से अदालत में कौन पक्ष रखता है.
-एजेंसी