दिल्ली नगर निगम: दूसरी बार टला मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान

Politics

इससे पहले भी हंगामे के कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। आज मेयर, डिप्टी मेयर और सदन के स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों का चुनाव होना था। इसके मद्देनजर एमसीडी मुख्यालय के सिविक सेंटर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई।

इससे पहले 6 जनवरी को पहली बैठक हुई थी, लेकिन उस समय बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि पहले कौन पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए।

मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और आप के जलज कुमार एवं भाजपा के कमल बागरी मैदान में हैं। मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी आज चुनाव होना था।

पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 250 सदस्यीय निकाय में से 104 सीटें मिली थीं जबकि आप को 134 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं।

Compiled: up18 News