मुकेश अंबानी की हाल में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल को लार्जकैप सेगमेंट में जगह मिली

Business

जियो फाइनेंशियल को लार्जकैप बास्केट में नई एंट्री है। आठ स्टॉक्स को मिडकैप से लार्जकैप कैटगरी में प्रमोट किया गया है। इनमें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आईआरएफसी, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पॉलीकैब इंडिया, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, यूनियन बैंक और आईओबी शामिल हैं। इसी तरह मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स, एसजेवीएन, कल्याण जूलर्स, केईआई इंडस्ट्रीज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, एक्साइड इंडस्ट्रीज, निप्पन लाइफ, अजंता फार्मा, नारायण हृदय और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं।

कितने पर है शेयर

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने फाइनेंशियल बिजनस को अलग करके जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी। रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक शेयर पर जेएफएसएल का एक शेयर दिया गया था। 20 जुलाई को प्री-लिस्टिंग में इसकी वैल्यू 261.85 रुपये निकली थी। 21 अगस्त को बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 265 रुपये पर हुई थी जबकि एनएसई पर यह 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था। गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.75% की तेजी के साथ 240.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका मार्केट कैप करीब 1,53,050 करोड़ रुपये है।

-agency