उत्तर प्रदेश: हिंसा के मामले में अब तक 300 से ज़्यादा गिरफ़्तारियां

Regional

पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद हिंसा के मामले में अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने 300 से ज़्यादा गिरफ़्तारियां की हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यूपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से अब तक आठ ज़िलों से 304 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से सबसे अधिक गिरफ़्तारियां प्रयागराज से ही हुई हैं.

रविवार सुबह तक की जानकारी के अनुसार फ़िरोज़ाबाद से 15, अंबेडकर नगर से 34, मुरादाबाद से 34, सहारनपुर से 71, प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, अलीगढ़ से 6 और जालौन से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैग़ंबर मोहम्मद पर दी गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे. यूपी में सबसे ज़्यादा हिंसा प्रयागराज और सहारनपुर में हुई थी.

-एजेंसियां