मोदी ने एंथनी के सामने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मामला

National

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों और अलगाववादी तत्वों पर बात की थी. हमने आज भी इस मुद्दे पर चर्चा की है. हम ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अपने विचारों या कृत्यों से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच की दोस्ती को नुक़सान पहुंचाए. पीएम अल्बनीज़ ने मुझे एक बार फिर से आश्वासन दिया है कि वो भविष्य में भी इस तरह के तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.”
पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया में कई मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं. साथ ही ख़ालिस्तान समर्थकों और भारतीयों के बीच झड़पें भी हुई है.

इससे पहले मार्च महीने में जब अल्बनीज़ भारत आए थे तब उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कोई भी अतिवाद या धार्मिक इमारतों पर हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Compiled: up18 News