कार्बन उत्सर्जन घटाने के मक़सद से फ़्रांस ने बैन कीं कम दूरी की उड़ानें

INTERNATIONAL

एयरलाइंस फ़ॉर यूरोप के इंडस्ट्री ग्रुप हेड लॉरेंट डोंसील ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, “इन उड़ानों पर प्रतिबंध से कार्बन उत्सर्जन पर बहुत कम असर पड़ेगा.”

उन्होंने कहा कि सरकारों को इसकी बजाय ‘वास्तविक और ज़रूरी समाधानों’ पर ज़ोर देना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में एयरलाइन कंपनियां प्रभावित हुईं.

फ़्लाइटरडार24 नाम की वेबसाइट के अनुसार, 2019 की तुलना में बीते साल उड़ानों की संख्या 42 फ़ीसदी घट गई. फ़्रांस की सरकार से लगातार सख़्त नियम लागू करने की मांग हो रही थी.

इस मामले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साल 2019 में ‘फ़्रांस सिटिज़न कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट’ का गठन किया था. इसमें शामिल 150 सदस्यों ने ऐसी जगहों पर विमानों को बंद करने का सुझाव दिया था, जहाँ चार घंटे के अंदर ट्रेन से पहुंचा जा सकता है.लेकिन कुछ क्षेत्रों और एयरलाइन कंपनियों की आपत्ति के बाद इसे घटाकर ढाई घंटे किया गया था.

Compiled: up18 News