आगरा: ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दशहरा घाट पर हई मॉक ड्रिल

स्थानीय समाचार

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी गंभीर है। ताजमहल में कोई अप्रिय घटना हो तो उससे कैसे निपटा जाए, इसको लेकर ताजमहल के दशहरा घाट पर मॉक ड्रिल हुई। दशहरा घाट से गुजरने वाले कुछ लोगों ने जब सीआईएसएफ के जवानों और पुलिस फोर्स को हथियारों के साथ देखा तो वे सहम गए। जब उन्हें बाद में पता चला कि यहां मॉक ड्रिल हुई है तब जाकर उन लोगों ने भी राहत की सांस ली।

पुलिस और सीआईएसएफ का संयुक्त अभ्यास

ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सीआईएसफ और पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभ्यास किया। मॉकड्रिल के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और मोबाइल के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेश दिया गया कि कोई अप्रिय घटना हो तो कैसे उसे निपटा जा सके।

आतंकी गतिविधियों को किया गया नाकाम

यह पूरी मॉक ड्रिल आतंकी अटैक पर आधारित थी अगर कोई आतंकी गतिविधि होती है तो उसे कैसे निपटना है इसको लेकर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।