आगरा: जब पूरा देश कारगिल विजय दिवस को मनाने की तैयारी कर रहा था। शहीदों को नमन और उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच कुछ बदमाशों ने शहीद श्यामवीर सिंह के घर को अपना निशाना बनाया। बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की है। साथ ही तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
मासूम की गर्दन पर रखा चाकू, फिर की लूटपाट
यह पूरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की एचआईजी की है। 25 जुलाई यानी कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर दो नकाबपोश शहीद श्यामवीर सिंह के घर में घुस आए। उन्होंने घर में खेलते हुए मासूम को उठाया और उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया। उस समय घर में कोई नहीं था इस शहीद की पत्नी मौजूद थी। बच्चे की गर्दन पर चाकू देखकर परिजन घबरा गए इतना ही नहीं अज्ञात बदमाशों ने धमकी दी कि मुंह खोला तो बच्चे को जान से मार देंगे। बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर अज्ञात बदमाशों ने घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस घटना से मासूम और शहीद की पत्नी पूरी तरह से सहमी हुई हैं जब घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश:-
इस आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले दोनों नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है जिसमें वह आते हुए और फिर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
दहशत में परिवार
पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट करने वाला वह समय दहशत में बीता। उन्हें सिर्फ अपने बच्चे की जिंदगी चाहिए थी। इसीलिए वह कुछ भी नहीं बोल सके। वारदात का वह समय उनकी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त है जिसे भूलकर भी भुलाया नहीं जा सकता। इस घटना को सोच सोच कर दिल पूरी तरह से बैठ जाता है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर हुई घटना सबसे बड़ा दर्द दे गयी:-
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह घटना कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर हूं यह सबसे बड़ा दर्द देने वाली है। शहीद को नमन करने की तैयारी थी और अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर उन्हें पूरी तरह से हिला कर रख दिया।