ट्विटर द्वारा एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से पेवॉल सिस्टम हटाने के मायने

Life Style

ट्विटर बुधवार (3 मार्च) को अपने एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) को पेवॉल के पीछे रखने के अपने फैसले से पीछे हट गया है। ट्रांसपोर्ट एजेंसियों और इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने API को फ्री में एक्सेस करने की परमिशन दे दी है।

ट्विटर ने फरवरी में अपने API को फ्री में एक्सेस करना बंद कर दिया था। कंपनी ने इसके बजाय दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए एक पेड वर्जन लॉन्च किया था। इस निर्णय के बाद कई इमरजेंसी सर्विसेस और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को प्लेटफॉर्म पर अलर्ट पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी।

US मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MTA) और बे एरिया रैपिड ट्रांजिट (BART) ने भी अपने API एक्सेस में बाधा का अनुभव किया। अब एलन मस्क ने कुछ यूजर्स के लिए अपना निर्णय बदल दिया है।

ट्विटर API के फ्री वर्जन से हर महीने 1,500 ट्वीट हो सकेंगे

Twitter Dev की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, ट्विटर API सबसे जरूरी मामलों में हमेशा से एक पब्लिक यूटिलिटी प्लेटफॉर्म रहा है। वेरिफाइड गवर्नमेंट या पब्लिक सर्विस प्रोवाइड करने वाली एजेंसियां जो मौसम अलर्ट, ट्रांसपोर्ट अपडेट और इमरजेंसी इन्फॉर्मेशन ट्वीट करती हैं, वे मुफ्त में API यूज कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के API के फ्री वर्जन के साथ यूजर्स हर महीने सिर्फ 1,500 ट्वीट पोस्ट कर सकेंगे।

ट्विटर CEO बनने के बाद मस्क के 4 बड़े फैसले

CEO पराग अग्रवाल को निकाला था

एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।

50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी करवाई थी

नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।

ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस

ट्विटर यूजर्स के अकाउंट से 20 अप्रैल के बाद ब्लू चेकमार्क (ब्लू टिक) हटा दिया गया है। ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया।

अब चेकमार्क के लिए क्राइटेरिया

आपके अकाउंट में एक डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल फोटो होनी चाहिए।
ब्लू सर्विस के लिए अकाउंट पिछले 30 दिन से एक्टिव होना चाहिए।
अकाउंट 90 दिन से ज्यादा पुराना और कन्फर्म्ड फोन नंबर होना चाहिए।
प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम में कोई हालिया बदलाव नहीं होना चाहिए।
अकाउंट का मिसलीडिंग होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।
अकाउंट के स्पैम में शामिल होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।

ट्विटर का विकल्प बन रहा ब्लूस्काई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है, बड़ी संख्या में इसके यूजर नए विकल्प की तलाश में हैं। उनकी तलाश अब ट्विटर 2.0 के नाम से जाने जा रहे ब्लूस्काई (Bluesky) से पूरी हो सकती है। 20 अप्रैल को लॉन्च के बाद से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ब्लूस्काई को ट्विटर के संस्थापकों में से एक जैक डोर्सी ने ही बनाया है।

256 शब्दों में कर सकते हैं पोस्ट

फिलहाल, ब्लूस्काई ऐप डेवलपिंग फेज में है, इस ऐप को सिर्फ एक इनवाइट कोड (OTP) के साथ एक्सेस किया जा सकता है। ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस देता है, जहां आप 256 वर्ड्स की एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें फोटो भी शामिल हो सकती है। इसमें कुछ फीचर्स ट्विटर जैसे दिए गए हैं।

Compiled: up18 News