परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ

National

होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां अपने दिवंगत ससुर की आत्मा की शांति को अनुष्ठान किया। बजड़े पर सवार होकर पिंडदान के साथ ही मंत्रोच्चार के बीच संकल्प भी लिया। मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा की बीच धारा में अस्थियों का विसर्जन किया।

शाम को वे परिवार समेत काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती भी देख सकते हैं। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, फिर मुंबई रवाना होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक चौबंद है।

सुरक्षा में कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से आए 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर, 200 आरक्षी-मुख्य आरक्षी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात हैं।

Compiled: up18 News