दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, अभी तक 26 की मौत की सूचना

Regional

दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास 3 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए लगभग 24 दमकल गाड़ियां अभी तक जुटी हुई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने पुष्टि की है कि ‘अभी तक 26 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य अभी भी जारी है। पूरी इमारत सीसीटीवी कैमरे का गोदाम है।’

बताते चलें कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत बनी हुई है। इस इमारत में कई ऑफिस बने हुए हैं। मुख्य रूप से यहां सीसीटीवी कैमरे का बड़ा गोदाम है। दमकल विभाग को लगभग शाम 4 बजकर 40 पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई थी। शुरुआत में जानकारी की पुष्टि करते हुए दिल्ली अग्निशमन के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग में 20 शव बरामद हुए थे। जैसे-जैसे आग बुझाने के बाद बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है, वैसे ही शवों की संख्या बढ़ती जा रही है वही अभी तक 50 से 60 लोगों को बचाया जा चुका है।

वहीँ दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दु:ख जताया है । उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भी भीषण आग हादसे से व्यथित हूं, शोक संतृप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.