मरियम नवाज़ का ट्वीट: इमरान को भारत इतना ही पसंद है, तो वहीं शिफ्ट हो जाएं

INTERNATIONAL

पाकिस्तान में पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज़ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को कहा है कि अगर ‘भारत इतना ही पसंद है तो वहीं शिफ़्ट हो जाइए, और पाकिस्तान की जान छोड़िए.’

प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वापस संसद बहाल करने के फ़ैसले की आलोचना की थी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारत की तारीफ़ भी की थी.

इमरान ख़ान ने कहा था कि ‘किसी विदेशी ताक़त की हिम्मत नहीं है कि वो भारत की विदेश नीति में दख़ल दे सके. भारत एक ख़ुद्दार देश है.’

“भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है और हर दबाव को दरकिनार कर वो रूस से तेल ले रहा है.”

उनके संबोधन के बाद मरियम नवाज़ ने ट्वीट किया कि ‘जिस भारत की प्रशंसाएं कर रहे हो, वहां विभिन्न प्रधानमंत्रियों के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने का इतिहास है. किसी एक ने भी संविधान, लोकतंत्र और नीति से ये खिलवाड़ नहीं किया. वाजपेयी एक वोट से हारे, घर चले गए. आप की तरह देश, संविधान और जनता को बंधक नहीं बनाया.’

अगले ट्वीट में मरियम ने लिखा कि ‘ताक़त के लिए इस तरह किसी को रोते हुए पहली बार देखा है. रो रहे हैं कि मेरे लिए कोई नहीं निकला. ओ भाई आंखें खोल के देखो, ग़रीब जनता को उन साढ़े तीन सालों में जिस तरह तुमने रुलाया है, तिल-तिल कर के मारा है, वो शुकराने की नफ़िल पढ़ रहे हैं कि तुम जैसे से जान छूटी. जाते-जाते संविधान भी तोड़ गए.’

-एजेंसियां