गुलाम नबी आज़ाद के समर्थन में जम्‍मू कश्‍मीर के कई नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

Politics

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पेज के त्यागपत्र में अपनी शिकायतों का सिलसिलेवार उल्लेख किया है. आज़ाद ने कहा कि वह भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए और प्रदेश स्तर पर क्षेत्रीय दलों के लिए स्थान खाली कर दिया है.

दरबारियों के संरक्षण में चल रही कांग्रेस- आज़ाद

उन्होंने आरोप लगाया कि दरबारियों के संरक्षण में कांग्रेस को चलाया जा रहा है तथा पार्टी देश के वास्ते सही चीजों के लिए संघर्ष करने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है. पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले जी23 समूह का हिस्सा रहे आज़ाद ने कहा, इसलिए खेदपूर्वक और बेहद भारी मन से मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने करीब 50 वर्षो के संबंध को समाप्त करने का फैसला किया है. मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से त्यागपत्र देता हूं.

-एजेंसी