E TV और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, कई हस्तियों ने जताया दुख

National

हैदराबाद। ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली। रामोजी राव 87 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक, रामोजी राव को सांस संबंधी समस्या और उच्च रक्तचाप के कारण 5 जून की दोपहर हैदराबाद के नानकरामगुडा के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रामोजी राव लंबे समय से गंभीर बीमारी और उम्र से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी हालत गंभीर थी। ईनाडु के माध्यम से समाज के लिए रामोजी राव का योगदान अमूल्य है।

‘पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति’

सीएम शर्मा ने एक्स पर रामोजी राव की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘ईनाडु व रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, पद्म विभूषण श्री रामोजी राव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति!’

राव ने विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई’

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रामोजी ग्रुप के चेयरमैन, विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले ईनाडु और ईटीवी मीडिया समूह के संस्थापक रामोजी राव जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति !!’

बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने जताया दुख

रामोजी राव के नेतृत्व में एनाडू मीडिया समूह ने तेलुगु फिल्म और मीडिया जगत में अपनी खास पहचान बनाई। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में चयनित मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. तेलुगु फिल्म जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रामोजी राव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. राव के पार्थिव शरीर को शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया.

Compiled by up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.