आगरा: अग्रसेना अग्निपथ योजना का स्वागत और अभिनंदन करती है – मनीष अग्रवाल

Press Release

आगरा: अग्रसेना अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि निसंदेह मोदी सरकार की अग्निपथ योजना से भारत के युवाओं को नई दिशा और नए राष्ट्र निर्माण सहायक होगी

18 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा जो अपनी 10th वा 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन और फिर जॉब की तैयारी करते थे अब उनके पास एक बेहतरीन विकल्प है भारत के अधिकांश युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश के लिए कार्य करने का एक अपना सुनहरा सपना होता है जिसे भारत सरकार ने बड़ी सार्थकता के साथ पूरा करते हुए युवाओं को भारतीय सेना से जोड़कर अपने कैरियर में एक विशेष विकल्प उपलब्ध कराने का कार्य किया है

4 वर्ष युवा यदि सेना में कार्य करेगा तो उसके अंदर अनुशासन शारीरिक दक्षता और राष्ट्र समर्पण आदि के बारे में विशेष महत्व और जागरूकता समाहित होगी जो अच्छे समाज और राष्ट्रनिर्माण में सहायक बनेगी

अग्निवीर बनने के पश्चात युवा आत्मनिर्भर परिपक्व और आत्मविश्वास से अभिभूत होगा जो उसको आगे के भविष्य के लिए उपयोगी होगा

उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य राज्यों की सरकार द्वारा पुलिस सेवा एवं अन्य सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है जिससे अग्निवीर युवाओं को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे

यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार की संस्थाएं अग्निवीर युवाओं को अत्यधिक प्राथमिकता देगी क्योंकि उनके पास एक सबसे अनुशासित संस्था में कार्य करने का अनुभव और मानसिक और शारीरिक योग्यता होगी

केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अग्निवीरों को अनेकों प्रकार की सुविधा और सहयोग प्राप्त होने से वह व्यापार में भी नए आयाम स्थापित कर सकते हैं कुल मिला के योजना युवाओं एवं राष्ट्र के लिए हितकारी प्रतीत होती है.

-pr