200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि आप नेता उनके और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ दायर शिकायतों को वापस लेने के लिए उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे।
जेल प्रशासन और सत्येंद्र जैन के विश्वसनीय कर्मियों ने धमकाया
उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया,’दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन और उनके वफादार जेल कर्मचारियों के माध्यम से मुझे कई बार धमकाया और परेशान किया। सुकेश ने पत्र में लिखा कि एक महीने पहले जब मैं जेल की बैरक नंबर 14 में बंद था तब आप नेता सत्येंद्र जैन, राजेंद्र जैसे अपने विश्वसनीय कर्मचारियों की नियुक्ति करवाई और फिर जय सिंह के साथ मिलकर मुझे धमकाने और फिर से जबरन वसूली शुरू करने के लिए कहा। सुकेश ने आगे लिखा कि वो बहुत हिम्मती है वो इनके दबाव में झुकेगा नहीं।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते जैन ने उन्हें उनकी मांगों को स्वीकार करने और मेरे कब्जे में उनके खिलाफ सभी सबूत सौंपने का अंतिम अवसर दिया था। उन्होंने कहा कि यह संदेश उन्होंने जेल-14 के अधीक्षक राजकुमार के माध्यम से 31 दिसंबर को दिया था।
Compiled: up18 News