महाराष्ट्र के संभाजीनगर दो गुटों के बीच मारपीट के बाद पुलिस के कई वाहन फूंके

Regional

केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने इस क्षेत्र में स्थित मंदिर पर पत्थर फेंके थे लेकिन इस बारे में इससे ज़्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने बीती रात हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि “पथराव हुआ है और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अब स्थिति शांतिपूर्ण है. आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है.”

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “इस मंदिर पर कई लोगों ने पत्थरबाज़ी की और पुलिस की कुछ जीपों और वाहनों को जला दिया. बीती रात यहां तनाव था. अब पुलिस विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है. और फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.”

“आज रामनवमी है. मैं सभी हिंदू भाइयों से विनती करता हूं कि आप जहां भी, जिस भी मंदिर में जाएं, वहां रामनवमी अच्छी तरह मनाएं. मैं पुलिस विभाग को निर्देशित करना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यहां की शांति भंग की है उन्हें पकड़कर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

Compiled: up18 News