लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा का कोर्ट में आत्‍मसमर्पण

City/ state Regional

लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर हिंसा केस में आरोपी आशीष मिश्रा ने CJM कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उन्हें लखीमपुर खीरी जेल ले जाया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी थी।

गौरतलब है कि आशीष मिश्रा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हैं। इससे पहले आशीष को इलाहाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन उसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को इलाहाबाद कोर्ट से मिली जमानत पर सख्त टिप्पणी की थी और सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सरेंडर की समय सीमा 25 अप्रैल को खत्म होने वाली थी। हालांकि आशीष ने 24 अप्रैल को ही सरेंडर कर दिया।

– एजेंसी