अमित शाह का खुलासा: UPA के दौर में CBI ने मोदी को फंसाने का दबाव डाला

National

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अमित शाह ने ये बात विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी पर केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करने से जुड़े आरोपों पर कही.

अमित शाह ने कहा, “मैं आपको बताता हूं कि दुरुपयोग कैसे होता है. मैं उसका भुक्तभोगी हूं. कांग्रेस ने हमारे ख़िलाफ़ कोई भ्रष्टाचार का केस नहीं किया था. एक एनकाउंटर हुआ था, उस समय मैं राज्य का गृह मंत्री था. मुझ पर केस कर दिया और सीबीआई ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया.”

उन्होंने कहा, “गिरफ़्तारी के बाद 90 फीसद सवालों में यही था कि काहे को परेशान हो रहे हो… मोदी का नाम ले दो, आपको छोड़ देंगे. हमने तो काले कपड़े नहीं पहने. कोई विरोध नहीं किया.”

“मोदी जी के ख़िलाफ़ एसआईटी बनाई, एक राज्य के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़. कोई भ्रष्टाचार का केस नहीं था. दंगों में संलिप्तता का केस किया फर्जी टाइप का जिसे अंत में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. हमने कोई हाय–तौबा नहीं की.”

Compiled: up18 News