महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा खुलासा: डॉक्टर अनाहिता पंडोल की लापरवाही से गई सायरस मिस्त्री की जान

Regional

चार सितंबर को राज्य के पालघर ज़िले में सूर्या रिवर ब्रिज की रेलिंग से मर्सीडीज़ बेंज़ कार के टकराने के कारण टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी.

डॉक्टर अनाहिता के पति डेरियस भी घटना के वक़्त कार में थीं और उन्हें भी गंभीर चोटें आई थीं. सभी लोग अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे.

पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “उन्होंने अपने कंधे वाला हिस्सा लॉक कर रखा था जबकि बेल्ट के निचले वाले हिस्से को ठीक से एडजस्ट नहीं किया था.”

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आए इन तथ्यों को चार्जशीट में शामिल किया गया, पुलिस इसे कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

पुलिस का कहना है कि वे स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनाहिता पंडोल को अस्पताल से छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उनका मुंबई के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पालघर पुलिस ने नवंबर में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था.

Compiled: up18 News