IPL में LSG VS SRH: कड़ा मुकाबला, एक अपनी पहली जीत की तलाश में है तो दूसरी टीम देख रही दूसरी जीत की ओर

SPORTS

लखनऊ की माथापच्ची

टीम के साथ भी साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक जुड़ चुके हैं, लेकिन उनके लौटने से टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी। अभी तक दो मैचों में ओपन करने वाले काइल मेयर्स ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करके अर्धशतक जड़े हैं। वह अब नंबर-3 पर उतर सकते हैं। कप्तान केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, हालांकि ओपनिंग में पुराने पार्टनर डीकॉक के आने से उन्हें मदद मिल सकती है। वहीं गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अभी तक लखनऊ की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है।

हैदराबाद की भी टेंशन कम नहीं

केएल राहुल की टीम अपनी मजबूत बोलिंग यूनिट के लिए ही पहचानी जाती रही है, लेकिन पिछले मैच में टी नटराजन को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 41 रन दिए। भुवनेश्वर भी प्रभावित नहीं कर पाए जबकि उमरान मलिक महंगे साबित हुए। स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और आदिल राशिद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मैच में उन्होंने सुधार नहीं किया तो फिर मेयर्स को रोक पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XI: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खान इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड, मनन वोहरा, करण शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल राशिद, उमरान मलिक, टी नटराजन इम्पैक्ट प्लेयर्स: हैरी ब्रुक्स, मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन।

Compiled: up18 News