ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मंगलवार यानी आज से शुरू हो गई है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ नगर का भ्रमण करते हैं, जिसमें उनके साथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौजूद होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल यह यात्रा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर शुरू होती है.
भगवान जगन्नाथ विशालकाय रथों में विराजमान होकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं. इस मंदिर को उनकी मौसी का घर भी माना जाता है. गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा तीनों ही आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तक रुकते हैं और इसके बाद वापस अपने पुरी के मंदिर में लौट जाते हैं.
Compiled: up18 News