केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फ़ैज़ल की लोकसभा की सदस्यता ख़त्म कर दी गई है. एनसीपी सांसद मोहम्मद फैज़ल को लक्षद्वीप की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया था.
लोकसभा सचिवालय की शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि 11 जनवरी से फैज़ल को लोकसभा सदस्यता के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है. इस तारीख़ को उन्हें सजा सुनाई गई थी.
लक्षद्वीप की अदालत ने बुधवार को चार लोगों को सजा सुनाई थी जिनमें मोहम्मद फ़ैज़ल भी शामिल थे.
दोषियों को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल जेल की सजा दी गई थी.
Compiled: up18 News