नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शराब नीति मामले में सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में पहली बार सिसोदिया का नाम दर्ज किया गया. सीबीआई ने मंगलवार (25 अप्रैल) को दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है.
दरअसल सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है.
Compiled: up18 News