इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं दिग्गज स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

SPORTS

बार्सेलोना का फिर टूटा सपना

बार्सेलोना का एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को साइन करने का सपना, सपना ही रह गया। बता दें कि मेसी इस स्पेनिश क्लब के लिए 17 साल खेले हैं। हालांकि 2021 में बार्सिलोना ला लीगा के कुछ नियम के चलते मेसी को फिर से साइन नहीं कर पाई थी, जिसके चलते दिग्गज को क्लब छोड़ना पड़ा था। ऐसे में जब अब मेसी का पेरिस के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो बार्सिलोना ने एक बार फिर लियोनेल को साइन करने की कोशिश की। उन्होंने मेसी के सामने कॉन्ट्रैक्ट भी रखा लेकिन इस बार खिलाड़ी ने खुद बार्सिलोना का ऑफर ठुकरा दिया, जिसके पीछे की उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है।

ऑफर ठुकराने की मेसी ने बताई बड़ी वजह

मेसी ने स्पेनिश न्यूज़ पेपर को कहा- ‘मैं वास्तव में वापस आना चाहता था, मैं इसके लिए उत्सुक था लेकिन दूसरी तरफ मैं जिस दौर से गुजरा था, उसके बाद, उस फेज से निकलने के बाद… मैं फिर से उसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहता था। मैं अपना फ्यूचर दूसरों के हाथों में नहीं छोड़ना चाहता था। किसी तरह मैं अपने लिए, अपने परिवार के लिए अपना डिसिशन लेना चाहता था।’

35 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘भले ही मैंने सुना कि उन्होंने कहा कि लीग ने सब कुछ स्वीकार कर लिया था और मेरे वापस आने के लिए सब कुछ ठीक था … अभी भी बहुत सी अन्य चीजें गायब थीं। मैंने सुना है कि उन्हें खिलाड़ियों को बेचना था या (अन्य) खिलाड़ियों की सैलरी को कम करना था और सच्चाई यह है कि मैं इससे गुजरना नहीं चाहता था, न ही इसका जिम्मेदार होना।”

मिआमी जाने की बताई वजह

मेसी ने बातचीत करते हुए इस बात का भी जिक्र किया, ‘ मैंने फैसला किया है कि मैं मिआमी जा रहा हूं, मेरे पास (डील) 100 प्रतिशत सील नहीं है या शायद कुछ करना बाकी है, लेकिन मैंने वहां अपना करियर जारी रखने का फैसला किया है।’ विश्व कप जीतने के बाद और बार्सा नहीं जा पाने के बाद, अब समय आ गया है कि मैं एमएलएस में जाकर एक अलग तरह से फुटबॉल खेलूं और अपनी डेली लाइफ का अधिक आनंद उठा सकूं।’

Compiled: up18 News