इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाए गए लालू प्रसाद यादव

Politics

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए बुधवार रात को पटना से दिल्ली लाया गया जहाँ उनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में इलाज होगा.

लालू यादव पटना स्थित अपने आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे और इसी में उनका दाहिना कंधा फ्रैक्चर कर गया था. बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन बुधवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 75 साल के लालू यादव एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.

इसी महीने उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना था. लालू यादव डायबिटिज और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पारस अस्पताल में लालू यादव से जाकर मुलाक़ात की थी और डॉक्टरों से हाल-चाल जाना था.

नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू यादव का इलाज सरकारी खर्च पर होगा. नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि यह उनका अधिकार है.

-एजेंसियां