करवाचौथ: जानिए चंद्रोदय का समय और पूजा का शुभ मूहुर्त

Religion/ Spirituality/ Culture

करवा चौथ व्रत की पूजा करने का शुभ मुहूर्त

महिलाएं पूरा सिंगार करने के बाद शाम को 6:00 बजे से 7:30 तक विधि-विधान से पूजा कर सकती हैं. लकड़ी की चौकी बिछाएं और उस पर पूजन की पूरी सामग्री रख लें और पूजा करें. पूजा करने के बाद गणपति का आह्वान करें और सुहागन के सोलह सिंगार का दान करें. साथ ही साथ बताते हैं कि महिलाएं दो करवा लें, एक में पानी भरें और थोड़ा दूध डालें और दूसरा मीठा करवा लें.

हर शहर में चंद्रमा दिखने का समय अलग-अलग होता है. जानिए दिल्ली, नोएडा और मुंबई समेत इन शहरों में चांद निकलने का सही समय-

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर

शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर

गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर

अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर

कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

असम – 07 बजकर 11 मिनट पर

कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर

चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर

लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर

जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर

गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर

दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर

नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर

मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर

जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर

देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

शाम को 8:05 पर जैसे ही चंद्रमा का उदय होगा, तो आप चंद्रमा को पानी का अर्घ्य देकर अपने पति का चेहरा देखें. जिस प्रकार महादेव जी ने पार्वती के साथ पूजा की थी उसी प्रकार पति पत्नी एक साथ पूजा करें.

-एजेंसी