खरगौन हिंसा: 64 FIR और 175 गिरफ्तारियों के बाद कर्फ्यू में ढील

City/ state Regional

राम नवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 175 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इंचार्ज एसपी रोहित कशवानी ने बताया कि खरगोन में अब कर्फ़्यू में नौ घंटे की ढील दी गई है जो सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहा करेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने के बाद कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली.

कशवानी ने रिपोर्टर्स से कहा कि 10 अप्रैल को खरगौन में हुई हिंसा के संबंध में 64 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और 175 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने के संबंध में मोहसिन उर्फ़ वसीम को गिरफ्तार किया गया है और उसे शनिवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि बाक़ी अभियुक्तों की खोजबीन भी तकनीकी सबूत के आधार पर खरगोन और आसपास की जगहों से की जा रही है.

-एजेंसियां