जब से इजरायल ने हमास के ठिकानों पर बमबारी शुरू की है सोशल मीडिया पर हर तरफ यही चर्चा है। भारत में आज #HamasTerrorist और #IsraelFightsBack ट्रेंड्स में हैं। बड़ी संख्या में लोग #Istandwithisreal के साथ इजरायल का सपोर्ट भी कर रहे हैं। ऐसे में खान सर का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। जी हां, खान सर इस वीडियो में यहूदी धर्म के बारे में समझाते हुए इजरायल के बारे में बताते हैं। पटना वाले खान सर कहते हैं, ‘सबसे तेज दिमाग किसका होता है- यहूदी। आप कितना भी पैसा दे दीजिए, कुछ भी कर दीजिए यहूदी नहीं बन सकते। आप कितना भी यहूदी धर्म में विश्वास कर लीजिए आप यहूदी नहीं सकते। वे कन्वर्जन (धर्मांतरण) में विश्वास नहीं करते हैं।’
धर्मांतरण के खिलाफ होते हैं यहूदी
धर्मांतरण पर निशाना साधते हुए खान सर ने कहा कि यहूदी कहते हैं कि आप यहूदी बन ही नहीं सकते और यहां बाकी कहते हैं कि आ जाओ हमारा धर्म अपना लो। वे कहते हैं कि हम जितने हैं उतना ही बहुत हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहूदियों का छोटा सा देश है इजरायल। दुनिया में किसी की हैसियत नहीं है लड़ने की, अकेले तबाह कर देगा इजरायल।
6 दिन में 6 देश धुआं
खान सर ने आगे बताया कि दुनिया में 90 फीसदी चीजों का जो आविष्कार हुआ है, वो यहूदियों ने किया है चाहे वे जिस देश में बैठकर किए हों। अमेरिका में बैठकर किए हों, जर्मनी में बैठकर किए हों या कहीं और हों। इजरायल ने 6 दिन में 6 देश को हरा दिया। सद्दाम हुसैन को हरा दिया। मिस्र को हिला दिया। लेबनान को मारा। जॉर्डन को मारा। फिलिस्तीन को समेट दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पासपोर्ट पर लिखा रहता है- इजरायल में मान्य नहीं। इतना खतरनाक देश है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.