कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या

National

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हरदीप सिंह, सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन से जुड़ा था. जानकारी के मुताबिक उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने कनाडा में प्लंबर का काम भी किया था. धीरे-धीरे उसकी पहचान कनाडा के सिख समुदाय में एक नेता के तौर पर होने लगी. इसके बाद उसे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुनानक गुरुद्वारा का निर्विरोध प्रमुख चुन लिया गया. इसी के बाद से वह कनाडा में एक बड़े सिख नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो गया.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर वह कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने लगा. उसने कनाडा में कई हिंदू मंदिरों पर भी हमले की साजिश रची थी.

Compiled: up18 News