बम ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री के बयान को केरल के सीएम ने जहरीला बताया

Politics

मुख्यमंत्री ने हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कलामसेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया था। पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह बहुत निराशाजनक है। मैं इसके लिए केरल सीएम को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि कल ही उन्होंने आतंकी संगठन हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी। केरल सरकार ने उस कार्यक्रम को होने दिया और 24 घंटे बाद ही इसका परिणाम हम देख रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हैं और राजनीति कर रहे हैं।’

जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे: विजयन

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के आरोप पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलटवार किया। उन्होंने रविवार को मीडिया से बिना नाम लिए बिना कहा- ‘जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे।’ केंद्रीय मंत्रियों में से एक ने बयान दिया कि मैं तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल हूं और इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा हूं।’

Compiled: up18 News