दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्विटर पर वो पत्र साझा किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की अपील की है.
केजरीवाल ने इस पत्र में लिखा है, “देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गाँधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों हैं?
मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। pic.twitter.com/OFQPIbNhfu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2022
एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा.” अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये मुद्दा उठाया था.
अपनी मांग को वजन देते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि जब दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया अपने यहां नोटों में गणेश जी की तस्वीर लगा सकता है, तो भारत क्यों नहीं.
Compiled: up18 News