भारतीय करेंसी पर गणेश-लक्ष्मी की तस्‍वीर के लिए केजरीवाल ने अब PM को खत लिखा

Politics

केजरीवाल ने इस पत्र में लिखा है, “देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गाँधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों हैं?

 

एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा.” अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये मुद्दा उठाया था.

अपनी मांग को वजन देते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि जब दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया अपने यहां नोटों में गणेश जी की तस्वीर लगा सकता है, तो भारत क्यों नहीं.

Compiled: up18 News