‘आदिपुरुष’ में पौराणिक किरदारों का चित्रण परेशान करने वाला: कस्‍तूरी शंकर

Entertainment

‘रामायण’ की कहानी पर बनी इस फिल्‍म में प्रभास के साथ कृति सेनन मां सीता के रोल में, सैफ अली खान रावण के रोल में, और सनी सिंह लक्ष्‍मण के किरदार में नजर आने वाले हैं।

कस्‍तूरी शंकर ने ट्विटर पर ‘Adipurush’ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्‍हें हिंदू पौराणिक किरदारों का फिल्‍म में जिस तरह से चित्रण गया है, वह काफी परेशान करने वाला लगा। उन्होंने महसूस किया कि फिल्म में Prabhas का लुक भगवान राम की बजाय महाभारत के कर्ण से ज्‍यादा मिलता-जुलता है। वह लिखती हैं, ‘मुझे लगता है कि प्रभास फिल्‍म में भगवान राम नहीं, बल्कि कर्ण की तरह दिखते हैं।’

‘कौन सी परंपरा में श्री राम की मूछें थीं?’

कस्‍तूरी लिखती हैं- ‘क्‍या ऐसी कोई परंपरा है, जहां भगवान राम और लक्ष्‍मण को मूछों और दाढ़ी में दिखाया गया है? यह परेशान करने वाला तरीका क्यों? खासकर प्रभास के तेलुगू घर में श्रीराम को किंवदंतियों ने एक पूर्णता (परफेक्‍शन) के साथ रखा है। मुझे लगता है कि प्रभास फिल्‍म में राम नहीं, बल्कि कर्ण की तरह दिखते हैं।’

क‍िसी ने क‍िया प्रभास का बचाव, कोई कस्‍तूरी के सपोर्ट में

कस्‍तूरी शंकर के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि उन्‍होंने भी एक्‍ट्रेस की तरह यही महसूस किया है कि प्रभास भगवान राम की तरह नहीं दिखते हैं जबकि कुछ फैंस ने प्रभास और फिल्‍म का बचाव भी किया है। एक ऐसे ही फैन ने लिखा है- ‘हमारे हिंदू धर्म में हम भगवान को किसी भी रूप में पूजने और उनका अनुसरण करने के लिए स्‍वतंत्र हैं।’ एक दूसरे यूजर ने कस्‍तूरी को सपोर्ट करते हुए कमेंट किया है, ‘बिल्‍कुल सही। मैं इस फिल्‍म से कनेक्‍ट नहीं कर पा रहा हूं।’

Compiled: up18 News