ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटर्स के ल‍िए एलन मस्क की योजना, ब्लू टिक वाले कर सकेंगे कमाई

Business

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, बता दें कि मस्क अब ना केवल खुद कमाई करेंगे बल्कि आप लोगों की भी कमाई करेंगे. जी हां, आपने सही पढ़ा Elon Musk ने इस बात का ऐलान किया है कि जल्द ट्विटर की तरफ से वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे दिए जाएंगे.

एलन मस्क ने अपनी बात को स्पष्ट रूप से बताते हुए कहा कि जो भी वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स हैं उन्हें रिप्लाई में दिखने वाले एड्स का पैसा मिलेगा. यही नहीं, मस्क ने ये भी साफ कर दिया है कि ट्विटर की तरफ से क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) का पेमेंट किया जाएगा.

अब तक कंटेंट क्रिएटर्स मेटा प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए कमाई करते थे लेकिन अब ट्विटर भी क्रिएटर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए पैसे देगा.

एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक, मस्क ने एक शर्त रखी है और शर्त यह है कि केवल उन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को पेमेंट मिलेगा जिनका अकाउंट वेरिफाई होगा. बता दें कि वेरिफाई अकाउंट पर एड्स आने पर ही पेमेंट किया जाएगा.

अगर आपके पास भी ब्लू टिक है और आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप भी जल्द ट्विटर के जरिए कमाई कर पाएंगे. लेकिन वहीं, अगर आप कंटेंट क्रिएटर तो हैं लेकिन आपने एलन मस्क द्वारा लॉन्च की गई ट्विटर की ब्लू मेंबरशिप नहीं ली है तो आपको पैसे कमाने का मौका नहीं मिलेगा.अगर आप भी ट्विटर से कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि आप ब्लू टिक का पेड सब्सक्रिप्शन खरीदकर पैसे कमाने का मौके का फायदा उठा सकेंगे.

– एजेंसी