कार्तिक-कियारा की सत्यप्रेम की कथा के गाने पसूरी नू को लेकर ट्वीटर पर छिड़ी जंग

Entertainment

गाना शेयर करते हुए हालांकि टी सिरीज़ ने हर जगह इसके लेखक और ओरिजिनल सिंगर अली सेठी को क्रेडिट दिया है. ओरिजिनल गाने को अली सेठी और फज़ल अब्बास ने मिलकर लिखा था और इसे अली सेठी और शे गिल ने गाया था.

गाना शेयर करते हुए हालांकि टी सिरीज़ ने हर जगह इसके लेखक और ओरिजिनल सिंगर अली सेठी को क्रेडिट दिया है. ओरिजिनल गाने को अली सेठी और फज़ल अब्बास ने मिलकर लिखा था और इसे अली सेठी और शे गिल ने गाया था.

कोक स्टूडियो सीज़न 14 में आए इस गाने की खास बात ये है कि ये शे गिल का पहला गाना था और इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इस गाने पर 596 मिलियन यानी करीब 60 करोड़ व्यूज़ हैं. इस गाने को 72 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. कोक स्टूडिया का ये गाना जब आया था तभी ये छा गया था और हर किसी की जबान पर यही गाना था.

पसूरी नू के इंडियन वर्जन को सभी के फेवरेट अरिजीत सिंह ने तुलसी कुमार के साथ मिलकर गाया है. इसके रीमिक्स लिरिक्स गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं और संगीत रोचक कोहली ने दिया है. मेकर्स ने कई जगह ओरिजिनल मेकर्स को क्रेडिट दिया है फिर भी इसको लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है.

Compiled: up18 News