कर्नाटक: NIA प्रवीण नेतारू मर्डर केस की जांच करने पहुंची, PFI कार्यालय सीज

National

पीएफआई कार्यालय को सीज करने की कार्रवाई के बाद इसकी कॉपी संपत्ति के मालिक, जिला आयुक्त, दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। आदेश में कहा गया है कि संपत्ति को पट्टे या किराए पर नहीं दिया जाना चाहिए। कार्यालय से किसी भी संपत्ति को स्थानांतरित करने या नवीनीकरण कार्य करने के खिलाफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि प्रवीण कुमार नेतारू की हत्या की साजिश कार्यालय में रची गई थी। हमलावरों ने तीसरे प्रयास में प्रवीण नेतारू की हत्या कर दी थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बेंगलुरु में विशेष एनआईए अदालत में 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में 1,500 पेज और 240 गवाहों के बयान दर्ज हैं।