जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह ने बताया इसराइल-फ़लस्तीन विवाद ख़त्म करने का रास्ता

INTERNATIONAL

जॉर्डन के सरकारी मीडिया के मुताबिक किंग अब्दुल्लाह ने शाही महल में हुई बैठक में वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि इसराइल और फ़लस्तीन के बीच विवाद का कोई ‘सैन्य या सिक्योरिटी से जुड़ा समाधान’ नहीं हो सकता है.

सरकारी मीडिया के मुताबिक जॉर्डन के किंग ने कहा कि इस समस्या की जड़ ये है कि इसराइल फ़लस्तीनी लोगों के ‘वैधानिक अधिकार’ नहीं देना चाहता है.

उन्होंने कहा, “समाधान का रास्ता वहीं से शुरू होता है. कोई और रास्ता अपनाया गया तो उसकी नाकामी तय है और ऐसा होने की स्थिति हिंसा और तबाही बढ़ेगी.”

इसराइल की प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बीते हफ़्ते ग़ज़ा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इसराइल के पास ‘अनिश्चित वक़्त के लिए ग़ज़ा पट्टी की पूरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी होगी.’

Compiled: up18 News