राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो शूटर शामिल हैं.
दिल्ली और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की रात चंडीगढ़ से दो शूटरों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ़्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि उनके एक और सहयोगी ऊधम सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया है. इन्हें मिलाकर पुलिस अब तक चार गिरफ्तारियां कर चुकी है.
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दोनों मुख्य अभियुक्तों को चंडीगढ़ सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया गया. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया है.
राजस्थान पुलिस ने शनिवार को इस मामले में पहली गिरफ़्तारी की थी. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार हत्याकांड की साजिश में शामिल 23 साल के अभियुक्त रामवीर को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त रामवीर हरियाणा में महेंद्रगढ़ ज़िले के सत्तनाली थाना इलाक़े का है.
पुलिस के मुताबिक़ सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या के शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को अभियुक्त रामवीर ने जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी. गिरफ्तार रामवीर और नितिन फौजी घनिष्ठ दोस्त हैं और दोनों के गांव आसपास हैं. बारहवीं क्लास की पढ़ाई भी साथ की है.
राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की बीते मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई थी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पंजाब से सटे हनुमानगढ़ ज़िले के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं.
Compiled: up18 News