पटना। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूट गया. नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया. इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी. कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है.
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसला का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ है. उन्होनें कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे वो चाहे कोई भी फैसला हो.
बिहार के हालात पर लालू की करीबी नजर
राज्य में बदलते सियासी हालात के बाच राज्य की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी की थोड़ी देर में मुलाकात होने जा रही है. वे दोनों राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के लिए एक साथ जा सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लालू यादव हर गतिविधि पर करीबी नजर खुद रख रहे हैं. लेकिन सारी चीजें तेजस्वी यादव के जरिए ही की जाएंगी.
महागठबंधन में सीएम बने रहेंगे नीतीश कुमार
बिहार में एनडीए गठबंधन में टूट हो चुका है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई जेडीयू की बैठक में विधायकों ने बीजेपी के रवैये पर नाराजगी जताई है. आरसीपी सिंह को लेकर भी विधायकों में आक्रोश दिखा. आरसीपी सिंह पर पार्टी ने कई आरोप लगाए हैं. वहीं यह भी तय किया गया है महागठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे.
-एजेंसी