लेस्टर में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर ब्रितानी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

National

पिछले दिनों लेस्टर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के कुछ युवाओं के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई थी. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कम से कम 50 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इसके बाद भारतीय उच्चायोग ने ब्रितानी अधिकारियों से वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बात की थी.

भारतीय उच्चायोग ने कहा था कि ‘हम लेस्टर के भारतीय समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा, हिंदू धर्म के परिसरों और प्रतीकों के साथ तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं. हमने ये मसला ब्रितानी अधिकारियों के समक्ष उठाया है और हमलों में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. हमने अधिकारियों से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.’

इसके बाद अब विदेश मंत्री के स्तर पर इस बारे में चिंता व्यक्त की गयी है.

डॉ जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि ‘मैंने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी चिंताओं को ब्रितानी विदेश मंत्री के साथ साझा किया है.’

-एजेंसी