आगरा: रोडवेज बस में जहर खुरानी गैंग का शिकार हुआ युवक, नगदी सामान लूटे

Crime

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिरकेपुरा का एक युवक दिल्ली से बाह लौटते समय रोडवेज बस में जहर खुरानी गैंग का शिकार हो गया। रोडवेज बस स्टैंड पर पड़े युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार राजू पुत्र छोटे लाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गांव बिरकेपुरा थाना खेड़ा राठौर दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। गांव में बहन की शादी पर गुरुवार की रात को युवक नौकरी कर दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा बाह के लिए लौट रहा था। बताया गया है कि तभी रोडवेज बस में युवक को जहरखुरानी गैंग के लोगों ने अपना शिकार बना लिया। युवक को जहरखुरानी गैंग के लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। और युवक की 1लाख 10 हजार रुपए की नगदी, सहित मोबाइल सामान लूटकर गैंग के लोग फरार हो गए।

बेहोशी की हालत में शुक्रवार की सुबह युवक को रोडवेज बस के कर्मियों ने रोडवेज बस स्टैंड बाह पर छोड़ दिया। युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी ली और परिजनों को सूचित किया। बेहोशी की हालत में गंभीर अवस्था होने पर पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का अस्पताल में इलाज किया गया है मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे।

वही आपको बता दें दिल्ली से बाह चलने वाली रोडवेज बसों में जहरखुरानी गैंग के लोग ज्यादा सक्रिय हैं। और वह लगातार बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना शिकार बना कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। और मैं भी क्षेत्र के कई गांव के लोगों के साथ घटनाएं घट गई हैं।

रिपोर्टर- नीरज परिहार