आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में हर कोई डूबा नज़र आ रहा है। इसमें एडीआरडीई और एयरफोर्स भी पीछे नहीं है। गुरुवार को एडीआरडीई और एयरफ़ोर्स के जाबांजो ने मिलकर ताजनगरी के आसमान में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्काई डाइविंगके जरिए तिरंगा बनाया। आजादी के अमृत महोत्सव में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में तीन स्काई डाइवर्स केसरिया, सफेद और हरे रंग की डाइविंग ड्रेस पहनकर कूदे और स्काई डाइविंग के जरिए तिरंगा बनाया।
#DRDOUpdates | ADRDE, Agra has created the first ever skydiving formation of 'Human Tiranga' in the air at a height of 15000 feet above the ground level.#AmritMahotsav #HarGharTiranga @PMOIndia @DefenceMinIndia
@SpokespersonMoD@adgpi @IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/1oJJzzx8CD— DRDO (@DRDO_India) August 11, 2022
एडीआरडीई के चीफ टेस्ट जंपर के साथ एयरफोर्स के दो अधिकारी भी रहे। आसमान में तिरंगा बनाने वाले जांबाज अधिकारियों में विंग कमांडर विशाल लाखेश, स्क्वाड्रन लीडर आफताब खान और वारंट अफसर एस सिंह ने 4.5 किमी तक स्काई डाइविंग की।
एयरफोर्स के विमान से स्क्वाड्रन लीडर चयन मेहता ने 15 हजार फुट की ऊंचाई पर बनाए गए तिरंगे की एरियल फोटोग्राफी की। मलपुरा ड्रापिंग जोन में किए गए इस ऐतिहासिक कार्य के वीडियो को एडीआरडीओ ने रात में ट्वीट कर जारी किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.