OTT को रेगुलेट करना जरूरी, वल्गैरिटी व गाली-गलौज पर लगे रोक: सलमान खान

Entertainment

सलमान खान किसी का भाई, किसी की जान में नजर आने वाले हैं

सलमान खान जल्द फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आने वाले हैं। अब उन्होंने कहा है कि क्लीन कंटेंट ही काम करता है। गौरतलब है कि कई बड़े कलाकारों ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। हालांकि, सलमान खान ने अभी तक ओटीटी पर डेब्यू नहीं किया है। उनकी कोविड-19 महामारी के बाद पहली रिलीज हुई फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड थी, जो सिनेमाघरों के अलावा जी5 पर उसी दिन रिलीज हुई थी। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार करती है। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

अब एक कार्यक्रम में बोलते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी चाहिए। यह वल्गैरिटी, न्यूडिटी, गाली-गलौज बंद होना चाहिए। 16 और 17 साल के बच्चे देखते हैं। क्या आप चाहते हो कि आप की बेटी भी इसे देखें। मुझे लगता है ओटीटी के कंटेंट को चेक किया जाना चाहिए। जितना क्लीन कंटेंट होगा, उतना बेहतर होगा। वैसे भी उसकी व्यूवरशिप ज्यादा होगी।’